👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 मुजफ्फरनगर गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग, 21 फरवरी को सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन सिसौली के किसान भवन में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 21 फरवरी को गन्ना मुद्दे पर मुख्यमंत्री के नाम यूपी के प्रत्येक जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा जाएगा प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर किसान प्रदर्शन कर अपना हक मांगेंगे।सिसौली के किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में भाकियू अध्यक्ष ने कहा किसानों को सरकार से कोई उम्मीद नहीं है । कोई अधिकारी किसानों की बात नहीं सुनता।
किसान एकजुट होकर गलत नीतियों का विरोध करें तो सरकार को भी झुकना पड़ेगा। विपरीत समय चल रहा है । सरकार किसानों का खेल बिगाड़ने में लगी है। ट्यूबवेल पर जबरदस्ती विद्युत मीटर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि यदि मीटर लग गए तो एक साल में 365000 रुपये का बिल देना होगा, किसी किसान की इतनी औकात नहीं है ।
बुजुर्गों ने दूरदर्शी सोच के साथ शादी में 5 लोगों की बारात ले जाने के निर्णय किया था । सामाजिकता को ध्यान में रखकर कार्यकर्ता समाज को बचाने का काम करें।
भाकियू अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा शुगर मिल में नौकरी लगवाने व टोल टैक्स बचाने की मांग ना करें। कार्यकर्ताओं के लिए टोल टैक्स पर झगड़ा करना ठीक नहीं है।
गौरव टिकैत ने कहा कि संगठन में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई पद नहीं है। कोई भी संगठन परिवारवाद से नहीं चलता।
संगठन पर किसानों का अटूट विश्वास है ।भाकियू आम किसानों का संगठन है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को ग्राम इकाई गठित करने का आह्वान करते हुए कहा सभी पदाधिकारी जून में होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रगति रिपोर्ट दें। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 20 मार्च को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
पंचायत में गठवाला खाप के थंबेदार श्याम सिंह, विदेश मलिक, वीरेंद्र सिंह, गुलबहार, शक्ति सिंह, कविंद्र मलिक, लाटियान खाप के मुखिया वीरेंद्र लाटियान, अशोक घटायन ,डॉक्टर उदयवीर सिंह, मदन पाल सहरावत ,जगबीर फौजी ,सतवीर सिंह ,सोनिया सैनी, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ,फूल सिंह बालियान ,अभिजीत ,बाबूराम ,धर्मेंद्र प्रधान , सरदार अमीर सिंह मौजूद रहे। संचालन विजेंद्र सिंह बालियान और अध्यक्षता भगीरथानंद महाराज ने की

