पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को किया गया सम्मानित!!
प्रतापगढ़ – उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी जी के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ जनपद के रक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमान सतपाल अंतिल जी को सर्वोच्च, उत्कृष्ट और अदम्य सुरक्षात्मक साहसिक कार्यों हेतु गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर औद्योगिक विकास कैबिनेट मंत्री माननीय नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” जी के करकमलों द्वारा “पदक” एवं “विशिष्ठ-सेवा-पुरष्कार” से विभूषित हो सम्मानित होने के उपलक्ष्य में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर व्यापार मंडल द्वारा माला पहनाकर, साल उढ़ाकर, स्मृति-चिन्ह देकर “प्रशंसा व सम्मान-पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी के साथ जनपद में विगत लगभग पांच वर्षों से अपने अद्भुत बुद्धि विवेक और ईमानदारी से प्रशासनिक गोपनीय कार्यों को सम्पन्न करने वाले और जनपद से ही सेवानिवृत होने वाले अस्थाई गोपनीय विभाग अधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह जी को भी गणतंत्र दिवस पर कैबिनेट मंत्री माननीय “नंदी” जी द्वारा “विशिष्ट-सेवा-सम्मान” से विभूषित होने पर व्यापार मंडल ने उन्हें भी कार्यालय पर माला पहनाकर, साल उढ़ाकर, स्मृति-चिन्ह देकर “प्रशंसा व सम्मान-पत्र” प्रदान कर सम्मानित कर अपनत्व भावावेश से विदा किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी जी ने माननीय कप्तान महोदय के द्वारा जनपद में किए जाने वाले अनवरत रक्षात्मक कार्यों से, अपराध और अपराधियों पर होने वाले अंकुश से, व्यापारियों और आम जनमानस को मिलने वाले लाभ से प्रेरित होकर अपने नेतृत्व में व्यापार मंडल द्वारा प्रशंसा और सम्मान पत्र प्रदान कर कहा कि हम जनपदवासी ऐसे साहसिक और ईमानदार अधिकारियों से पूर्णरूपेण सुरक्षित और संरक्षित हैं।
आपके उत्कृष्ट व्यक्तित्व और सदविवेक से पुलिस प्रशासन पूर्णतया व्यापारियों व आम जनमानस हित हेतु सदैव त्वरित कार्यरत रहता है, जिससे जनपदवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और आत्मीयता का प्रसार अधिकाधिक हुआ है।
उपरोक्त प्रशंसा व सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम शंकर जायसवाल, संजय सोनी, कृष्णमोहन केसरवानी, सुरेश चंद केसरवानी, नारायण खंडेलवाल, राहुल केसरवानी, सुनील जायसवाल, अमित केसरवानी, सरदार महेंद्र सिंह, विनय सिंह, शकील अख्तर, दूधनाथ सोनी, सरदार वरिंदर सिंह, मुन्ना सोनी, आशीष सिंह, हरीश सोनी, राजेन्द्र त्रिपाठी, धीरज उपाध्याय, अरविंद जैन, दीपक केसरवानी (दीपू), धर्मेन्द्र यादव आदि अन्य अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।

