
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हुये शामिल।
हनुमत इंटर कालेज में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में लिया हिस्सा।
रघुकुल रेस्टोरेंट एवं कैफ़े के उद्घाटन समारोह में भी हुये शामिल।
क्षेत्र में लोगों के सुख दुःख में भी हुये शामिल। जरूरतमंदों को मदद का दिलाया भरोसा।

सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुये। इस दौरान सबसे पहले वे परवर गांव पहुंचे और गांव के मौलाना आमिर बेग में यहां सगाई कार्यक्रम में शामिल हो बधाइयां दी।
यहां के बाद पूर्व मंत्री धम्मौर स्थित हनुमत इंटर कालेज पहुंचे और जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकर गिरी मुख्य अतिथि के रूप में जबकि काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे हुये थे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे उतुरी पहुँचे और रघुकुल रेस्टोरेंट एन्ड कैफ़े का फीता काटकर उद्घाटन किया।
साथ ही संचालक को बधाइयाँ दी।
इस दौरान विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान विनोद सिंह रुक रुक कर लोगों से मिलते नजर आए साथ ही जरूरतमंदों को मदद का भरोसा दिलाया।
क्षेत्रभ्रमण के दौरान रजनीश सिंह, मुकेश फौजी, अंशु ठेकेदार, निशांत सिंह अम्न, हर्ष सिंह, प्रमोद सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख लंभुआ, कटका मण्डल उपाध्यक्ष सुदामा मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।