
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर
अज्ञात वाहन की टक्कर से फल विक्रेता की मौत
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से फल विक्रेता की मौत हो गई।
रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौज़ागांव निवासी एक व्यक्ति ग्राम टांडा खुलासा मोड़ के पास फल का ठेला लगाकर फल बेचकर उससे अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था वह बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रास कर फल के ठेले के पास जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसको जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने घटना की सूचना रूदौली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक इशहाक खान ने तत्काल घटननस्थल पर पहुंचकर घायल को सीएचसी रूदौली पहुंचाया जिसे देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार लोधी ने बताया कि रामअम्बर बहुत ही गरीब था उसके तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं और सभी नाबालिग हैं मृतक फल का ठेला लगाकर उससे अपने परिवार का भरण पोषण करता था इन नाबालिग बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है पत्नी व बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है।
इस सम्बंध में उपनिरीक्षक इश्हाक खान ने बताया कि बुधवार की शाम को रौज़ागांव निवासी राम अम्बर पुत्र रामचन्द्र 45 वर्ष सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग क्रास करके ग्राम टांडा खुलासा मोड़ पर अपने फल के ठेले पर जारहा था तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएचसी रूदौली पहुंचाया गया जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उपनिरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिग गया है।