
👉🏼👉🏼सहकारी समिति खानपुर अफगान के कैडर सचिव प्रवेश चौधरी निलंबित-
किसानों के ऋण का दुरुपयोग और अनाज खरीद में अधिक कमीशन खोरी के लगे है आरोप…
✔️सहारनपुर : किसानों के ऋण का दुरुपयोग करने -धन संबंधित खातों में समायोजित ने करने एवं धान और गेहूं की खरीदारी में अधिक कमीशन खोरी को लेकर सहकारी समिति खानपुर अफगान तीतरो के एमडी प्रवेश चौधरी को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक द्वारा निलंबित किया गया – सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सहारनपुर के अनुसार यूनुस पुत्र अंसार अली द्वारा की गई शिकायत की जांच कमेटी ने पाया अंसार अली का ऋण माफी को खाते में ने चढ़ाने एवं खाते को बदं ने करने तथा परिवार के सदस्यों को ऋण देने सीमा पत्रवालिया अपूर्ण पाई जाना को लेकर प्रवे उत्तरदाई पाए गए है – सचिव प्रवेश पर राजेंद्र सिंह द्वारा सहकारी समिति खानपुर में राजनीति करने और भ्रष्टाचार के साथ दबंगई दिखाने की भी शिकायत की गई जो जांच करने पर सही पाई गई है – प्रवेश द्वारा 2012 मे 3375 के वेतन को बढ़ाकर 10050 करने जांच कमेटी को कोई प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराया गया – जिसमें भी वह दोषी पाये गये – सचिव प्रवेश कुमार द्वारा सहकारी समिति गंगोह में धान और गेहूं खरीद व्यवसाय हेतु प्राप्त कमीशन अधिक खाने और उसका हिसाब समितियों को नहीं दिए जाने तथा मनमाने ढंग से खर्चे कर दो लाख 94760 रुपए की समिति को क्षति पहुंचाई गई हैं – उक्त सभी जांच उपरांत प्रवेश चौधरी को दोषी पाते हुए नियमावली 1976 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से अनुशासित कार्रवाई करते हुए सचिव प्रवेश कुमार को निलंबित किया गया है!!ll