
*✍️⛔चयन:राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए चयनित
सिकरहना
मोतिहारी के खेल भवन में एक फरवरी को आयोजित हुए कला, संस्कृति एंव युवा विभाग बिहार द्वारा आयोजित दक्ष वार्षिक कराटे खेल कार्यक्रम 2022-2023 में बड़ी संख्या में ढाका के भी खिलाड़ियों भी भाग लिया।
इस खेल प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ढाका प्रखंड के एस के ली लर्न कराटे एंड स्टंट क्लब के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए 25 बालक और 5 बालिकाओं का राज्य स्तरीय दक्ष कराटे प्रतियोगिता के लिए जिला से चयन हुआ।
सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इतने ज्यादा बच्चों के इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है।