
*✍️⛔प्रस्ताव आया:सारण स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए प्रखंडों में बूथ का प्रस्ताव आया
मोतिहारी
डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने सभी को बताया कि संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त निदेश के आलोक में 1400 के मानक के आधार पर 03 – सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्राधिकृत प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है। सभी इस प्रारूप मतदान केन्द्र की सूची का अवलोकन कर लें एवं प्रारूप सूची के विरूद्ध किसी प्रकार की आपत्ति या सुझाव देना चाहें तो दे सकते हैं।
सभी प्रतिनिधियों को बताया गया कि पूर्वी चम्पारण जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग के पूर्व अनुमोदित भवनों में प्रति मतदान केन्द्र 1400 निर्वाचकों के अधिकतम सीमा के अन्तर्गत सभी प्रखंड मुख्यालयों में एक-एक मूल मतदान केन्द्र, कुल 27 मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी सभी प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र का प्रस्ताव दिया गया है।