
ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टेशन से लापता बच्चे को तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द
बच्चे को पाकर परिजनों ने ट्रैफिक पुलिस को दिया धन्यवाद
गोरखपुर – कड़ाके की ठंड में हर कोई अपने घर में दुबका का पड़ा है लेकिन पुलिस इस कड़ाके की ठंड में भी हर चौराहे,हर गली मोड़ पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही है। सर्द रातों में हमारी आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली जिले की पुलिस का अक्सर मानवीय चेहरा देखने को मिलता है।शहर की यातायात व्यवस्था की कमान संभालने वाले एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को बेहतर संचालित करने की दिशा में चौराहे पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहती है ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील दुबे छात्रसंघ चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान उन्हें एक भटकता हुआ 8 साल का बालक दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे दुलारते हुए पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो तो बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता से बिछड़ गया है मुख्य आरक्षी सुनील दुबे ने इसकी सूचना नगर निगम में बने आईटीएमएस कंट्रोल रूम में तैनात नौशाद को दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नौशाद की टीम में तैनात महिला कांस्टेबल रितिका शुक्ला व सुनीता शुक्ला ने इस सूचना को कंट्रोल रूम के जरिए प्रसारित की। अनाउंसमेंट के जरिए जैसे ही 21 चौराहे पर सूचना प्रसारित हुई तो बच्चे की तलाश में भटक रहे सेवई बाजार के रहने वाले सलाउद्दीन को मिली तो वह कंट्रोल रूम पहुंचे और अपने बच्चे को पाकर ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद दिया।