
देवरिया शाखा शिकारपुर नहर मे मिला युवक का शव, पुलिस कब्जे मे लेकर भेजा मोर्चेरी हाउस

महाराजगंज थाना भिटौली अंतर्गत चौकी शिकारपुर में देवरिया शाखा शिकारपुर नहर में32.200कि मी पर एक तैरती लाश पुल के समीप मिली जिसे शिकारपुर चौकी के पुलिस ने लाश निकलवाया लाश की शिनाख्त हुई जो रामपुर महुआ का रहने वाला है जिसका नाम रामनिवास पुत्र पुद्दन उम्र लगभग 35वर्ष के रूप में हुआ है।
सुचना पाकर थानाध्यक्ष भिटौली, चौकी इंचार्ज सिसवा मुंशी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को नहर से बाहर निकाल कर परिजनों को सुचना के माध्यम से बुलाकर पहचान करवाया। जिसमे शव को निकालने के शिकारपुर चौकी स्थिति पियूष तिवारी, शोनु वर्मा, शुभम मौर्या, राजेश पाण्डेय आदि अन्य सिपाहिओ को काफ़ी मसक्क़त झेलनी पड़ी।
चौकी इंचार्ज मृत्युंजय पांडे का कहना है कि पुलिस अपनी कार्रवाई करके शव को शव गृह भेजेगी।अब पी एम रिपोर्ट के मुताबिक मृत्यु के कारण कि तलाश जारी रहेगी।