चौरी चौरा पुलिस ने दो गैंगेस्टर अभियुक्त को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
गोरखपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के दिशा निर्देश पर जनपद में संगठित माफियाओं/अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के कुशल मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 636/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित गैंग लीडर प्रशांत कुमार भारती उर्फ सोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर व गैंग के सदस्य रियाजुद्दीन पुत्र रहीम खां निवासी बरसैनी टोला उजरी पट्टी थाना पिपराइच गोरखपुर को सरैया सरदार नगर ब्लाक रोड थाना चौरी चौरा गोरखपुर को सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह थाना चौरी चौरा आरक्षी पिन्टु कुमार थाना चौरी चौरा
आरक्षी चन्द्रभान शाह थाना चौरी चौरा आरक्षी पंकज पांडेय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर।

