जिला सूचना अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी की मदद से बिछड़े परिवार को मिलाया गया
गोरखपुर – जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव एवं न्युज वन इन्डिया के संवाददाता के सूचना एवम् सहयोग से दिनांक 24/12/2022 को एक मानासिक रूप से अस्वस्थ महिला पता ग्राम नारियलबाडी थाना हसनगंज जिला कटिहार राज्य बिहार को वन स्टाप सेन्टर गोरखपुर मे सुरक्षा व संरक्षण की दृष्टि से आवासित करवाया गया। वन स्टाप केंद्र द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार व अल्पावास सुविधा उपलब्ध कराने पश्चात महिला के साथ परामर्श सत्र किया गया व संम्बंधित थाने पर संपर्क एवं महिला के घर वालों से संपर्क कर महिला के सुरक्षित होने की जानकारी दिया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह,वन स्टाप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धक पुजा पांडेय और अन्य स्टाफ ने महिला को घर जाने के लिए मोटिवेट किया गया परिजनों से वार्ता कर परिवार के लोगो को वन स्टाप सेन्टर पर बुलाकर परामर्श दिया गया, उसके उपरांत जरूरी कागजातों को तैयार कर महिला को दिनांक 27/12/2022 दिन मंगलवार को परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया।

