 
                प्रयागराज न्यूज़:-आखिर कब बंद होगा अवैध मिट्टी खनन
माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन चुका है पुलिस महकमा_
हनुमानगंज:-
प्रयागराज में पुलिस महकमे में कमिश्नर प्रणाली लागू कर के भले ही सरकार यह मानती हो कि लचर व्यवस्था में सुधार आयेगा किन्तु उसका परिणाम ज्यो का त्यों है अवैध मिट्टी व बालू खनन के साथ अवैध गांजा,शराब की विक्री पर किसी प्रकार पर अंकुश नही लग पा रहा हैं
प्रदेश की सरकार भले ही पुलिस प्रणाली की कुंद पड़ी धार को तेज करने के लिये बडे़ जनपदों में कमिश्नर प्रणाली को लागू कर रही हो किन्तु परिणाम जस का तस हैं आज भी अवैध मिट्टी और बालू खनन का कार्य बे रोक टोक चल रहा हैं
शाम ढलने के साथ माफिया जेसीबी और डम्फर और ट्रैक्टर लेकर रात भर मिट्टी की खुदाई का काम चलता हैं आस पास के लोगों की नींद इस अवैध मिट्टी खनन से हराम हो जाती हैं कुछ लोग इस अवैध खनन की जानकारी थाने की पुलिस और 112 को देती हैं किन्तु कोई झाकने तक नहीं आता
महकमे की पुलिस इस अवैध मिट्टी और बालू खनन की आड़ में मोटी रकम वसूल करती हैं महकमे की पुलिस इन माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन चुका है पुलिस कमिश्नर प्रणाली भी इन माफियाओं पर अंकुश नही लगा पा रही हैं सराय इनायत थाना क्षेत्र के कोटवा,लीलापुर, तिवारीपुर,लहरपतेर, लाहुरपुर सहित दर्जनों गाँव में यह अवैध मिट्टी खनन का कारोबार पुलिस की मिलीभगत पर चल रहा हैं
क्षेत्रीय लोगों की माने तो क्षेत्राधिकारी फूलपुर को जो अब सहायक पुलिस आयुक्त कहलाता है वहां पर तैनात सिपाही जो पूर्व में थाना सराय इनायत मैं लंबे समय तक तैनाती के दौरान गंभीर आरोप पर इसे मुख्यालय से हस्तांतरण करने के बाद कुछ ही समय के उपरांत सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय फूलपुर में तैनाती पा गया जिसकी कार्य प्राणी भी संदिग्ध है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कोई भी सूचना सहायक पुलिस आयुक्त तक इन्हीं कारणों से नहीं पहुंच पाता है।

 
                         
                     
  
  
  
  
  
  
                                     
                                     
                                     
                                    