खेल की विविध स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

महराजगंज,घुघली क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कॉलेज पुरैना खंडी चौरा में शुक्रवार से शुभारंभ हुए दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन शनिवार को खेले गए विविध खेलों के फाइनल मुकाबले में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखा दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। स्पर्धाओं में आयोजित कबड्डी बालक वर्ग के जूनियर व सीनियर मुकाबले में में कक्षा 9 बी के छात्रों आदित्य सैनी,रामगोपाल, नीरज गौतम, मयंक जायसवाल, सुहेल तनवीर ,सोनू ,कृष यादव आदि होनहारों से सजी टीम ने 11 बी को हराया। फुटबॉल स्पर्धा की बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में जूनियर वर्ग की खिलाड़ियों नम्रता,स्नेहमणि, सब्या दुबे,रिया सिंह,अन्नू ,समीना, खुशी,अंकिता, तन्वी की टीम ने सीनियर को शिकस्त दे पराजित किया। हाकी के जूनियर व सीनियर के फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों साहिल,नीरज,मयंक,आदित्य, अंकित,राजन,सुहेल,तनवीर,कृष्णा, करन आदि की टीम विजयी रही। 1500 मीटर दौड़ की बालिका वर्ग की स्पर्धा में अन्नू उपाध्याय तथा बालक वर्ग में निखिल सिंह सफल रहे।कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार दुबे नहीं की विद्यालय के प्रबंधक जनपद में उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, पूर्व प्रधान अमरनाथ शाही, नंद लाल यादव, प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव, संजीव यादव, रिकेश्वर गुप्ता, हरिशंकर मौर्य, विजय आदि लोग मौजूद रहे।

