*राष्ट्रीय खेल संघ में चितौड़गढ़ के प्रेम मेनारिया को मिला स्वर्ण पदक*
चित्तौड़गढ़ । शंकर जाट । उत्तरप्रदेश के मथुरा में 7 सितम्बर से चल रही राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित तीसरी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में 1500 मीटर दौड़ में राजस्थान की ओर से दौड़ते हुए चितौड़गढ़ के युवा धावक खिलाड़ी प्रेम मेनारिया ने दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । प्रेम इस उपलब्धि को अपनी कड़ी मेहनत और उनके प्रेणादायक बड़े भाई को और माता पिता का आशीर्वाद बताते है ।सामान्य किसान परिवार का छात्र प्रेम मेनारिया चितौड़गढ़ के नपानिया निवासी हैं । इनके पिता रंगलाल मेनारिया एक किसान हैं । प्रेम ने अपने क्षेत्र में युवाओं को प्रोसाहित किया है । इसे पहले सेना भर्ती रैली अजमेर में 1600 मीटर दौड़ में सुपर एक्सेलेन्ट आये हैं जहां पर सेना द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया था । इन्होंने अपने गांव का नाम रोशन किया है । प्रेम ने कहा है आगे भी अच्छी मेहनत करते रहेंगे । प्रेम का सपना है भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना और अपने गांव व समाज का नाम रोशन करना ।