#मन्दसौर –
दुःखद घटना
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
सुश्री टीना (फार्मेसी स्टूडेंट) पिता गोवर्धन लाल माली उम्र 20 वर्ष निवासी करजु का एक छोटी सी गलती के कारण दुःखद निधन हो गया। स्टील के टिफिन के ढक्कन पर फटाका लगाकर फोड़ रही थी बालिका ढकन्न का नुकीला सिरा सीधे पेट मे जा घुसा मन्दसौर ले जाते वक्त बालिका की मुर्त्यु हो गई।
कृपया इन घटनाओं से सबब ले और सावधानी बरते। किसी व्यक्ति, पशु, पक्षी को निशाना बनाकर या किसी बर्तन आदि में रखकर फटाके न फोड़े एक छोटी सी गलती की वजह से खुशियां मातम में बदल गई।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों मे स्थान दें
ॐ शांति 😥