जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जनहित किसान पार्टी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
महराजगंज, फरेन्दा थाना अन्तर्गत 21/05/2022को ग्राम परसा बेनीवाल टोला डिहवा के किसान को घर से बुलाकर घायल करने व हत्या के के विषय पर जाँच के प्रकरण को लेकर जनहित किसान पार्टी का दिनांक 20 /09/2022को एक दिवसीय धरना की आहुति दी है। यह धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने होना निश्चित है। इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष बिंद्रेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को अपना पत्रक देकर अवगत कराया।इनका धरना मृतक रामानंद जी के साथ दबँगो के द्वारा अन्याय व पुलीसिया कारनामें के काले चिट्टे को उजगार करने का आह्वान करेगा।

