अगया पुल के पास वाइक व ढाला टेम्पू मे जोरदार टक्कर एक की मौत एक घायल
महराजगंज, घुघली थाना अन्तर्गत अगया पुल के पास रविवार रात लगभग 8.30बजे बाइक व ढाला टैम्पु के जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जो दूसरा साथ मे था उसे एम्बुलेंस के द्वारा ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।पूछे जाने पर डाक्टर ने बताया कि घायल व्यक्ति कि हालत नाजुक है इसको गोरखपुर रेफर किया जायेगा। प्राप्त सुचना के अनुसार एन एच 730घुघली थाना के अगया पुल के पास टीवीएस पर सवार दो ब्यक्ति जिसका नाम सदानन्द पुत्र अदालत हाल मुकाम बोदरवार व दूसरा संतोष पुत्र कालिशंकर हालमुकाम सवना महराजगंज बोदरवार से सवना आ रहे थे क़ि उनकी वाइक अचानक अगया पुल पर एक ढाला ऑटो से भीड़ गई। जिसके कारण पीछे बैठे बाईक सवार संतोष (20साल)पुत्र स्व.कालिशंकर क़ि मौके पर ही मौत हो गयी।
घायल सदानन्द को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया।घायल व्यक्ति क़ि हालत नाजुक देख डाक्टरो ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
जिसकी सुचना पाकर हल्का पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर मोर्चेरी हॉउस पी एम के लिए भेज दिया।
पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया क़ि उस टैम्पु पर उसके फर्म का नाम प्रिया वर्तन स्टोर्स u p 57at 6967लिखा है ख़ासकर यह बर्तन व्यवसाई क़ि गाड़ी होंगी।

