
सम्पादकीय
✍🏾जगदीश सिंह सम्पादक✍🏾
किश्तों में बिखरी हंसी देखी है—??
हमने जिन्दा रह के खुदकुशी देखी है—??
सियासत की रियासत मे राष्टीय दल जो हासीये पर आ गये है अब अपनी हिफाजत करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जगह जगह तोड़फोड़ की शतरंजी खेल के मोहरे अपनी शतरंजी चाल से सामने वाले को मौका मिलते ही हलाल कर रहे हैं।कमाल है भाई चुनाव पार्टी के टीके पर वफादारी से लड़कर चुनाव जीतने के बाद पार्टी के पथ पर निरन्तर चलने की शपथ लेने के बाद भी खनखनाती धनलक्ष्मी के प्रभाव में बदलाव की ईबारत बेखौफ होकर तहरीर करने लगे हैं।चुनाव के पहले तो भगदड़ मचना स्वार्थी सियासतदारों में अक्सर देखा जाता है मगर चुनाव जीत कर गद्दारी करने का प्रचलन जोर पकड़ लिया है।केन्द्र की सत्ताधारी पार्टी प्रदेश की सरकारों में सेंधमारी लगातार कर रही है।राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों का दिल दिमाग मोड़ रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना के तमाम विधायक पार्टी से नालायक की उपाधि लेकर उद्धव सरकार को धाराशाई कर दिए! राष्ट वाद और अपने मूल हिन्दुत्व के एजेन्डे से इतर होती शिवसेना को अपनी करनी की सजा भुगतना पड़ा! विखर गया शिवसेना का मजबूत घड़ा!बाला साहेब ठाकरे के कालजई ब्यवस्था से संचालित हिन्दूओं की आस्था की प्रतिपालक पार्टी अपनी जिस एथार्टी पर नखरे कर रही थी बालू की दीवार के तरह भर भरा कर गिर पड़ी!साधुओं की हत्या।हनुमान चालीसा का विरोध इस्लामिक फोबिया का बुखार सरकार से बिदाई करा दिया! अब ठीक वही हालत गोवा में बन गया है जब बंगाल में बवाल चल रहा है राजीव गांधी गरीबो का मसीहा बनने का ख्वाब लिए महंगे कपड़ों में रुआब के साथ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं तब गोवा में कांग्रेसी सरकार पर शनि का प्रकोप प्रचंड हो गया। कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। गोवा के सियासी समन्दर में सुनामी आ गई है। निकट भविष्य में गोवा का परिदृश्य बदल सकता है। वहीं आज कल मोदी का मास्टर स्ट्रोक जम्मू कश्मीर में चल रहा है सदियों से उपेक्षित जन जातियों के बीच से हीरा निकाल कर राज्य सभा में सदस्य बना दिया पूरे पाकिस्तान में खलबली है कश्मीरी नेताओं का बाहुबली बीजेपी में शामिल हो गया गुलाम नबी आजाद के बाद जनजातियों का रहनुमा राज्यसभा सांसद बन गया।खबर के मुताबिक पहाडी जनजातियों की संख्या इतनी है की किसी की भी सरकार बना बिगाड़ सकती है राष्ट्रभक्त जनजातियों के बदौलत ही कारगिल युद्ध मे भारत को सफलता मिली थी। राष्टीय फलक पर चमक बिखेर रही बीजेपी सियासत की अगेती फसल काटने की पूरी तैयारी कर चुकी है।मिशन दो हजार चौबीस को लेकर हर कदम सम्हाल कर उठा रही है।निकट भविष्य में गोवा के साथ ही कुछ अन्य प्रदेशो में भी फेरबदल की पूरी सम्भावना है? साहब यही सियासी खेल है इसमें कहीं नहीं दुर्भावना है। हालांकि जनतंत्र जहरीला हो चुका है सबकी सांसें उखड़ रही है मगर सियासी आक्सीजन की भरपुर तैयारी है इसी से सत्ता की महामारी निजात पा सकती है देखिए इब्द दाए इष्क हैं रोता है क्या?——
देख ले आगे अभी होता है क्या?
जयहिंद 🙏🏽🙏🏽
जगदीश सिंह सम्पादक
7860503468