बारिश ने खोली जलनिकासी की पोल,दुकानों में घुसा पानी
महराजगंज,सितंबर माह के पहले पखवाड़े के उत्तरार्ध में बुधवार-गुरुवार को हुई भारी बारिश ने हद कर दी है।तेज बारिश के इस महा अभियान ने भिटौली ,शिकारपुर व पुरैना खंडी चौरा उपनगर में जल निकासी की पोल खोल कर रख दी है तथा व्यावसायिक गतिविधियों को चिंदी-चिंदी कर दिया है। भिटौली में हाइवे किनारे बनी नालियांअतिक्रमण से बुरी तरह से भरी पड़ी हैं तथा निकासी मार्ग पर अतिक्रमणकारियों द्वारा मिट्टी डालकर पाट दी गईं हैं और लोगों के जी का जंजाल बन गई है।इस कारण यहां मंगल/बुध को हुई भारी बारिश का पानी ,मुन्ना कसौधन के किराने की दुकान, रवि कसौधन के रेडीमेड कपड़े व जनलर स्टोर की दुकान, अशोक जायसवाल के कपड़े की दुकान, विजय बहादुर के हार्डवेयर की दुकान, विपिन जायसवाल के चाट, फुल्की व अंडे की दुकान, संदीप चौहान के सहज जन सेवा केंद्र ,विनोद के मिष्टान्न व जलपान गृह,संग्राम सिंह के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, अमित वस्त्रालय ,अमरनाथ वर्मा की ज्वेलरी दुकान, गायत्री शक्ति पीठ एवं बालेंदु दुबे की किराना दुकान आदि दर्जनों प्रतिष्ठानों में घुस गया और रखे सामान को बर्बाद कर दिया। शिकारपुर एवं पुरैना खंडी चौरा में भी कमोबेश यही हाल है जहाँ सड़क किनारे बनी नालियां जाम के झाम से ग्रसित हैं और दुकानें पानी से घिरी हैं या दुकानों में पानी घुस रहा है।स्थानीय लोगों ने अतिक्रमित नाली की साफ-सफाई कराकर जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कराने की जिला प्रशासन से मांग की है।

