डीडीयू के छात्र अभिषेक को मिलेगा भारत गौरव सम्मान
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवादाता जयप्रकाश जयसवाल की रिपोर्ट
गोरखपुर –
प्रतापगढ़ में 16 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमएससी इलेक्ट्रॉनिक थर्ड सेमेस्टर के छात्र अभिषेक कुशवाहा को ‘भारत गौरव सम्मान दिया जाएगा।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्हें सम्मानित करेंगे। यह सम्मान साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।
विवि प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में एमएससी के साथ अभिषेक अपनी स्टार्टअप अबॉनिक्स इंडिया प्रा.लि.भी संचालित कर रहे हैं, जिसमें वह स्कूल लैब एवं लैब उपकरण बनाते हैं। 2018 में उन्हें इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन से किशोर वैज्ञानिक सम्मान मिला था।

