ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर
——————————-
सरदारनगर पीएससी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी
गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरिओम पांडेय को एक व्यक्ति ने सोमवार की शाम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है।
धमकी मिलने के बाद डॉ पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। तहरीर के माध्यम से उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को 5.12 बजे मोबाइल नंबर 7007423710 से उनके मोबाइल पर फोन आया कि यदि अस्पतालों पर छापेमारी नहीं रुका तो जान से मार दिया जायेगा। गाली गुप्ता देकर फोन काट दिया। धमकी देने वाले ने अपना नाम राजीव पांडेय बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
*रिपोर्ट जेपी जायसवाल*

