
घरेलू विवाद कई सुचना पर गोपाला पुलिस छावनी मे तब्दील
महराजगंज, घुघली थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाला ग्रामसभा मे विगत दिनों से चलता आ रहा घरेलू विवाद के कारण मौत की झूठी सुचना पर गांव पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया। पुलिस पर ग्रामीणों ने चलाया ईट पत्थर मय फ़ोर्स पहुँचे सदर कोतवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी, किसी तरह से पुलिस को ग्रामीणो पर काबू पाने के लिए काफ़ी मशक्कत झेलनी पड़ी।देर शाम तक पुलिस रही मौजूद।
प्राप्त सुचना के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला ग्राम सभा मे सौजन अली के घर पुत्र व पुत्र बधु मे कुछ दिन पहले अनबन चलती आरही थी। जिसके कारण मामला दिनांक 11/09/2022को समय लगभग दोपहर मे काफ़ी भयावह बन गया। जिसमे ससुराल वालों ने पुत्र बधु को बहुत मारा पीटा, वारदैन अत्याचार को देख ग्रामीणों ने पुलिस को पुत्र बधु की मौत कई सुचना के बहाने थाना घुघली को सूचित किया, घुघली थाना प्रभारी सुचना पाकर मय फ़ोर्स आनन फानन मे मौके पर पहुँचे। जहाँ पुत्र बधु को घायल अवस्था मे पाया गया। पुलिस ग्रामीणों के आक्रोश के कारण किसी तरह एम्बुलेंस से जोगिया अस्पताल उपचार के लिए भेजा।थाना प्रभारी घुघली ने यह भीं बताया की इनके मामले मे कई बार धारा 151के तहत कई मुकदमा भीं लिखा जा चूका है।सास पतोह दोनों अस्पताल जोगिया मे भर्ती है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया काफ़ी भीड़ इकठ्ठा होकर पुलिस पर भीड़ गए। स्थिति को गंभीर देख थाना प्रभारी घुघली ने सदर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी को सुचना किया, सुचना पाकर माय फ़ोर्स क्षेत्राधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे। जिसमे एक ग्रामीण महिला के द्वारा पुलिस से काफ़ी झड़प होने लगा, जिसे देख पूर्व प्रधान सीताराम गुप्ता को पुलिस थाने उठा ले गयी। उग्र ग्रामीणों पर पुलिस काफ़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से काबू पाया। ग्रामीणों ने ससुराल वालों को ही दोषी करार कर रहे है, लेकिन ऐसे घटना के कारण का पता नहीं लग पा रहा है कि पुत्र बधु पर इस तरह का सितम क्यों। अब पुलिस तहरीर के माध्यम से इस मामले मे संलिप्त लोगो पर मुकदमा कर जेल भेजनें कि तैयारी मे जुट गई है।सुरक्षा को ध्यान मे रखकर पुलिस देररात तक पुलिस तैनात रही।