
डाक्टर व चीफ फार्मासिस्ट ने पत्रकार से किया दुर्व्यवहार, कहा ऐसे पत्रकार हम रोज देखते है
थाना प्रभारी की गाड़ी से लगी दो युवतियों को ठोकर, हुई घायल
इस सम्बन्ध में खबर कवर करने के दौरान हुई यह घटना
भटनी देवरिया: आज दिन रविवार को भटनी थाने की गाड़ी से दो युवतियां घायल हो गई थीं जिसके बाद घायल युवतियों को सीएचसी भटनी मे भर्ती कराया गया। मैं पत्रकार प्रद्युम्न यादव जब इस घटना के सम्बंध में खबर कवर करने पहुँचा तो वहाँ मौजूद डाक्टर और चीफ फार्मासिस्ट जानकारी देने के बजाय मुझसे उलझ गए और धमकी देने के लहजे में कहने लगे कि ऐसे पत्रकारों को तो हम रोज़ देखते हैं। मै वहा से तुरन्त निकलना ही उचित समझा वरना शायद वे मारपीट पर भी उतारू हो सकते थे। उनके इस ब्यवहार से ऐसा लगा कि शायद वे पुलिस से मिलकर इस मामले को दबाना चाहते थे। इस सम्बन्ध मे मेरे पास वीडियो है जिसमे घायल युवती एस.एच.ओ भटनी की गाड़ी से घायल होने की पुष्टि कर रही है।