पेट्रोल पंम्प पर सिक्के लेने से पंम्प कर्मचारी ने किया मना
विरोध करने पर पम्प कर्मचारियों ने पेट्रोल लेने आये ग्राहक से किया बदसलूकी सभी सिक्के जमीन पर फेका भारतीय मुद्रा का लोगो ने जमकर किया अपमान पीडित व्यक्ति ने एसडीएम से किया लिखित शिकायत
रतनपुर /महाराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरवा जंगल निवासी मजहर अली पुत्र समसुद्दीन ने उपजिलाधिकारी नौतनवा को एक शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है अपने शिकायती पत्र मे उपरोक्त पीडित ने लिखा है कि घटना बीते गुरुवार की है।
हम प्रार्थी अड्डा बाजार कस्बे मे स्थित इन्डियन आयल पेट्रोल पम्प पर अपनी बाईक मे पेट्रोल लेने गये थे। पम्प पर पेट्रोल भर रहे व्यक्ति से हमने बाईक मे तीन सौ का पेट्रोल भरवाया और उसे नगद दो रुपये के सिक्के कुल तीन सौ रुपये हमने नगद दिया तो पम्प कर्मी ने भारतीय मुद्रा लेने से इनकार करने लगा।
जब हमने उसका विरोध किया तो वह मेरी बाईक से जबरिया पाईप नली लगाकर सभी पेट्रोल निकल लिया। और कुछ बोलने पर मारने पीटने की धमकी भी दिया गया। जिसका साक्ष्य हम प्रार्थी के पास मौजूद है।

