विश्वकर्मा जयंती पर स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
महराजगंज: उपनगर भिटौली बाजार में गुरुवार को आभूषण व्यवसायी अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में स्वर्णकार संघ भिटौली इकाई की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 17 सितंबर दिन शनिवार को शिल्पकला के आदि देवता भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के अवसर पर स्वर्णकार संघ की भिटौली इकाई द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
इसमें शनिवार 17 सितंबर की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन,पूजनोपरांत दिन भर भजन कीर्तन तथा शाम को वृहद भंडारे का आयोजन होगा।दूसरे दिन रविवार को घर-घर प्रसाद का वितरण एवं हवन भस्म व कलश आदि का गाजे बाजे के साथ जलावतरण कर विसर्जन किया जाएगा।
बैठक की जानकारी स्वर्णकार संघ के मीडिया प्रभारी शेषनाथ सोनी ने दी है तथा क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लोगों से इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया है।
बैठक में सीताराम वर्मा,ध्रुवनारायण वर्मा,गणेश वर्मा, सेठ रामदरश,जनार्दन वर्मा,शैलेश वर्मा,नथुनी सेठ,रोहित वर्मा,ब्रजेंद्र वर्मा, नरेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा,अमरचंद वर्मा,पिंटू वर्मा, बेचू वर्मा सहित सभी थोक व फुटकर सराफा कारोबारी मौजूद रहे।

