भतीजे ने चाचा को चाकू मारा

देवरिया नगर के गरूणपार (धोबी टोला) के रहने वाले मनोज कनौजिया को अपने भाई भीष्म कनौजिया से मकान के बतवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा था शनिवार को कपड़ा सुखाने को लेकर दोनो पक्षों मे विवाद हो गया आवेश मे आकर भीष्म कनौजिया का पुत्र आकाश कनौजिया अपने चाचा मनोज कनौजिया के पेट मे चाकू घोप दिया । जिसका इलाज के दौरान लखनऊ मे रविवार दोपहर मृत्यु हो गई,जनता के प्रयास से मुजरिम आकाश और उसके पिता पकड़े गए। जिसकी सूचना मिलते ही युवा नेता अमित मोदनवाल जी मौके पर पहुँच परिजन को आश्वासन दिया की आरोपी बख्सा नही जायेगा और माननीय विधायक जी से फोन से वार्ता कर माननीय मुख्यमंत्री जी से परिवार के लिए अनुदान के लिए बात किया और उप जिलाधिकारी महोदय,सी0ओ0सिटी महोदय एवं अन्य पुलिस अधिकारियो से सहयोग हेतू आग्रह किया गया -तत्काल एस डी एम साहब ने अपने पास से आर्थिक सहायता दी और जलकल रोड के दुकानदारो ने भी आपस मे मिलकर तत्काल – 18000/-रू0- की तत्काल नगद सहायता उपलब्ध करायी। सभी को दिल से धन्यवाद।।

