सदर तहसील राजस्व विभाग की टीम ने देवीपुर में 50 डिसमिल जमीन को कराया कब्जा मुक्त
गोरखपुर –
चिलुआताल थाना क्षेत्र में सरकारी जमीनों को अवैध तरीके से कब्जा कर अपना भू स्वामित्व दर्शाने वाले भू माफियाओं के चंगुल से 50 डिसमिल जमीन तहसील सदर की राजस्व टीम ने कराया कब्जा मुक्त। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने देवीपुर ग्राम सभा में अवैध तरीके से खलिहान की 50 डिसमिल जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए सदर तहसीलदार विकास सिंह के निर्देशन में टीम गठित कर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया गया था। सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह ने राजस्व निरीक्षक सुरेश पटेल की अध्यक्षता में राजस्व टीम गठित कर क्षेत्रीय लेखपाल फूलचंद दिनेश कुमार पंकज अवधेश कुमार राजेश गुप्ता अखिलेश श्रीवास्तव को टीम में सम्मिलित करते हुए देवीपुर ग्राम सभा में चिलुआताल थाने की फोर्स के साथ उक्त कब्जायुक्त स्थान देवीपुर भेज कर आपसी सामंजस के आधार पर 50 डिसमिल जमीन पर काबिज व्यक्तियों से कब्जा मुक्त कराया गया निर्देशित किया गया कि अगर पुनः कब्जा मुक्त कराई गई जमीन को कब्जा करने की कोशिश की गई तो उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया में सम्मिलित करने का कार्य किया जाएगा।

                        
                    
 
 
 
 
 
 
                                    
                                    
                                    