अतीक अहमद की 3 संपत्तियां कुर्क
बाहुबली अतीक अहमद की अपराध से अर्जित 3 संपत्तियां भी जिला प्रशासन ने कुर्क की थीं, जिनकी कीमत 76 करोड़ बताई जा रही है। इन संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज जिले के धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने कुर्क किया। कुर्क करने गई पुलिस और प्रशासन की टीमों ने डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई. इसके बाद तीनों भूखंडों पर कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया।
कहां-कहां हुई है कार्रवाई?
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ धूमनगंज थाने में गैगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। इसी मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस को अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली।जिसके बाद पुलिस ने डीएम से इन भूखंडों को कुर्क करने की अनुमति मांगी थी। डीएम की अनुमति मिलने के बाद कुर्की की कार्रवाई को पुलिस और प्रशासन की ओर से अंजाम दिया गया है।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और एसडीएम सदर युवराज सिंह के नेतृत्व में कुर्की करने गई टीम ने सबसे पहले शाहापुर उर्फ पीपलगांव में 1.945 हेक्टेयर जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की. यह जमीन बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज है।दूसरी कार्रवाई अकबरपुर मिर्जापुर गांव में की गई।यहां पर 1.835 हेक्टेयर जमीन कुर्क की गई है।यह जमीन भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर ही है।
जबकि, 524 हेक्टेयर जमीन रहीमाबाद में कुर्क की गई है।यह जमीन खुद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के नाम पर दर्ज है।एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक तीनों भूखंड 12 बीघे से ज्यादा हैं और इनकी अनुमानित कीमत 76 करोड़ रुपये है।

