
हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप मे मनाया गया
महराजगंज,पनीयरा ब्लॉक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार महराजगंज पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर कैलाश गुप्त सहायक अध्यापक व खेल अनुदेशक संदीप कुमार शर्मा के देखरेख में छात्रों के बीच कबड्डी ,खो खो , लम्बी कूद की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई , कबड्डी प्रतियोगिता में विकास
व वन्दना की टीम तथा खो खो में अरविन्द व काजल की टीम अपने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत पक्की की, लम्बी कूद में उमेश यादव व अमिना ने जीत हासिल की खेल के बाद एक गोष्ठी आयोजित कराई गई जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा बच्चों को मेजर ध्यानचंद के खेल से जुड़े कुछ यादगार बातों को बताया गया तत्पश्चात विजयी बच्चों में पी टी एम समिति की सदस्य किरन द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया , इस कार्यक्रम में विशेष प्रदर्शन करने वाले महमूद , अरविन्द , आकिब , अनूप मिश्रा , अमिना व निशा को भी पुरस्कृत किया गया ।