अर्पिता मुखर्जी के घर ED की छापेमारी, 28 करोड़ 90 लाख रुपये तथा 5 किलों सोना बरामद
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में जुटी ED की टीम ने एक और कामयाबी हासिल की है।
ED ने 28 करोड़ 90 लाख रुपये और करीबन 5 किलों सोना बरामद किया है।
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की काली कमाई का एक और भांड़ा फूट गया है।
पहले टॉलीगंज और अब बेघरिया।
ये अंकिता मुखर्जी का दूसरा फ्लैट है जहां से नोटो का अंबार बरामद हुआ है।
नोटों को प्लास्टिक की थैली में भरकर रखा गया था।
बरामद कैश को गिनने के लिए कई मशीनों को मंगवाया गया।
ED को यहां से 28 करोड़ 90 लाख कैश मिला और 5 किलो सोना भी बरामद हुआ।
पश्चिम बंगाल शिक्षक घोटाले के मास्टर माइंड कहे जाने वाले मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ED की कस्टडी में हैं।
बेलघरिया इलाके में ED ने अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट पर छापेमारी की।
एक फ्लैट से करोड़ो रुपये कैश के साथ 2 करोड़ रुपये के गहने बरामद किए।
फ्लैट की तलाशी के दौरान जरुरी दस्तावेज बरामद हुए हैं। शिक्षक घोटाले को लेकर बंगाल की सियासत गरमाई हुई हैं।
बीजेपी का दावा है कि ये हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला है।

