गोरखपुर ब्रेकिंग …………………
महिला सशक्तिकरण पर बालिकाओं को शक्तिशाली बनाने का लिया संकल्प
श्रीमति पुष्प लता मिश्रा जी गोरखपुर में रहतीं हैं। इन्होंने 30वर्ष से लगातार पूरे भारत में मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं महिला उत्पीडन को लेकर कार्य किया। इनकी एक ही नीती है *महिलाओं को सम्मान इज्ज़त और अधिकार मिले* इस विषय पर इनका यही कहना है की जो भी महिला उत्पीडन एवं अन्य विवाद को लेकर आवाज उठाती हैं उनकी पूरी पूरी मदद हो। समाज में दबी कुचली विभिन्न समस्याओं से घीरी हुई महिलाओं की आज कल श्रीमती पुष्पलता मिश्रा आवाज बन कर गांव गांव जाकर उनके हौसले बुलंद कर रही हैं।

