देवरिया में बिदक गया हाथी, मचा रहा उत्पात, लखनऊ से बुलाए जा रहे विशेषज्ञ
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के समीप पालतू एक हाथी महावत के नियंत्रण से बाहर होकर खेत में उत्पात मचा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। हाथी को नियंत्रण में करने के लिए वन विभाग के अलावा अन्य महावत प्रयास कर रहे हैं। उसे नियंत्रित करने में जिले के विभिन्न अंचल के महावत व वन विभाग की टीम असफल है।
रुद्रपुर से लौटते समय बिदक गया था हाथी
भाटपाररानी इलाके के भिंगारी बाजार निवासी गुलाब शाही उर्फ बबलू शाही की लाइसेंसी पालतू हाथी को लेकर महावत अपने घर रुद्रपुर गया था। वहां से शाम में लौट रहा था कि रास्ते में अचानक हाथी बिदक गया। महावत हाथी के ऊपर बैठा था, हाथी के दौड़ने से वह नीचे गिर गया। संयोग रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई। महावत रात भर हाथी के पीछे लगा रहा। सुबह हाथी जिगनी गांव के समीप नाले के निकट धान के एक खेत में पहुंच गया। उसके बाद महावत ने इसकी जानकारी मालिक को दी। हाथी को खेत में दौड़ते देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी पहुंचे।
को लगाया गया है।
हाथी के उत्पात की सूचना मिलते ही पास के कई गांव के लोगों की भीड़ जिगनी गांव के बाहर जुटने लगी है। लोग हाथी के उत्पात के भय से दूर हैं।
वन विभाग की टीम के पास कोई उपाय नहीं
हाथी को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के पास अभी तक कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। वन विभाग के पास स्थानीय स्तर पर हाथी को पकड़ने के लिए कोई संसाधन नहीं है। इसके कारण स्थिति गंभीर होने की आशंका को देखते हुए लखनऊ से हाथी को पकड़ने वाले विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जा रहा है।

