
साप्ताहिक योग शिविर ( 15 – 21 जून 2022 )

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग सप्ताह का शुभारंभ आज दिनांक 15 जून 2022 को प्रातः 8 बजे से किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. अश्विनी कुमार मिश्र, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर रहे ।
इस अवसर पर उद्बोधन देते हुए उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के मूल में सन्निहित है ।
भारतीय जीवन दृष्टि में योग को सिर्फ शारीरिक अभ्यास तक सीमित न मानकर मनुष्य के सर्वांगीण सांस्कृतिक उन्नयन का कारक माना गया है ।
योग के माध्यम से व्यक्ति के कार्य की कुशलता परिमार्जित होती है ।
संभवतः इसी को ध्यान में रखते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद् गीता में योग की महत्ता को योगः कर्मसु कौशलम के रूप में व्याख्यायित किया है ।
योग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है ।
मानसिक और शारीरिक सेहत को बनाए रखने के लिए योगासन का नियमित अभ्यास करना चाहिए ।
योगाभ्यास हर उम्र के लोगों के लिए लाभकारी है ।
आज के भाग दौड़ भरे इस भौतिकतावादी परिवेश में व्यक्ति के असंतुलित जीवनशैली के कारण नाना प्रकार की व्याधियां जैसे
मधुमेह
, उच्च रक्तचाप,
एसिडिटी,
हाइपरटेंशन,
चिड़चिड़ापन
एवं हिंसात्मक प्रवृत्ति
आदि सहज ही मानव समाज में देखी जा सकती हैं । योग द्वारा ही इन समस्त व्याधियां से पूरी तरह से निजात संभव है ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ डी.एस. अजीथा, प्राचार्य गुरु श्री गोरक्षनाथ कालेज आफ नर्सिंग द्वारा किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ गणेश पाटील, प्रभारी प्राचार्य गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक के रूप में श्री अश्विनी कुमार राय तथा श्री यतींद्र अपनी कौशल कला से योग करवाया ।
कार्यक्रम में अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।