
पटना हनुमान नगर निवासी उदय कुमार सिंह अपने पूरा परिवार के साथ सिक्किम गंगटोक घूमने गए थे ।
जहां नागा फॉल के पास फिसलने से गिर
गए ।
उन्हें बचाने के लिए स्थानीय ड्राइवर दौड़ा ।
लेकिन वो भी गिर गया ।
जिसका शव तो मिल गया ।
लेकिन उदय सिंह का लाश नहीं मिला ।
जबकि स्थानीय नगर के सभापति घटना स्थल पर पहुंच कर उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह , तीनों लड़के तथा उनकी पत्नियों को अपनी तरफ से पार्थिव शरीर को निकालने का आश्वासन दिया और पूरे परिवार को स्थानीय गेस्ट हाउस में ठहराया ।
पिछले 8 जून से ही एन डी आर एफ के गोताखोर खोज रहे हैं ।
लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ । 11 जून को स्थानीय निवासी गोताखोर को लगाया गया है ।
लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है ।
उनके छोटे पुत्र निशांत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से मांग किया है कि अपने स्तर से सिक्किम सरकार पर दबाव बनाएं ।
ताकि शव बरामद करने के कार्य में तेजी आए । यह तमाम लो समस्तीपुर जिले के विद्यापति के रहने वाले है.