
गुलरिहा थाना क्षेत्र में पेट्रोल कम मिलने पर नोकझोक वीडियो हुआ वायरल
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर के रिपोर्ट
पेट्रोल विभाग के संबंधित अधिकारियों से मेरा अनुरोध है कि इसको संज्ञान में लेकर उचित करवाई करने की कृपा करें
गोरखपुर – गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया स्थित एक पेट्रोल पम्प पर शुक्रवार की देर शाम बाइक चालक को कम पेट्रोल दिए जाने के कारण कर्मचारी व बाइक चालक के बीच नोकझोंक होने लगी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराई थी।
जबकि पेट्रोल कम देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरपुर निवासी शुभम किसी कार्य से सरैया जा रहा था।पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि उसके बाइक का पेट्रोल समाप्त हो गया।
पेट्रोल लेने गए युवक का कहना है कि वह सौ रुपये का पेट्रोल कर्मचारी से मांगा। बाइक की टंकी में कर्मचारी ने पेट्रोल डाल दिया।
पेट्रोल कम मिलने का अंदेशा होने पर बाइक से पेट्रोल निकाल कर लीटर गेज में डाला गया तो महज पांच सौ मिली पेट्रोल निकला।
इसपर दोनों के बीच नोकझोंक होने लगा। शुभम इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनो पक्षों को शांत कराते हुए वापस चली गई।