
आज मन बहुत व्यथित है

भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के जननायक नेता कहे जाने वाले राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले माननीय हरिवंश सहाय जी आज हमारे बीच नहीं रहे
सन 1969 मैं पहली बार विधायक बनके भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र का लखनऊ के विधानसभा में दस्तक देकर एक नए युग की शुरुआत करने वाले आदरणीय स्वर्गीय हरिवंश सहाय जी किसानों के मसीहा कलम के सिपाही हुआ करते थे इंटर कॉलेज के प्रवक्ता हुआ करते थे
हमारे पिताजी के राजनीतिक गुरु भी थे किसी कारण बस सन 1984 मैं हमारे पिताजी से इनकी दूरियां बन गई आपसी मतभेद हुए लेकिन समय-समय पर हमारे पिताजी उनसे राय लिया करते थे
माननीय स्वर्गीय हरिवंश सहाय जी जनता के बीच में रह के हर एक समस्या को बड़े गंभीरता पूर्वक सुनते थे और हर एक समस्या को कलम के द्वारा हल कराने की कोशिश करते थे यह विधायक होने के बाद अपने लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के सांसद भी चुने गए
और………..
समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री भी रहे इनकी गिनती उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में आती थी कभी भी इन्होंने गुस्से में फैसला नहीं लेते थे बड़े शांतिप्रिय तरीके से सब की समस्या सुनते थे और उस समस्या का हल करने का रास्ता निकाला करते थे
भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के सन 1984 के बाद जितने भी जनप्रतिनिधि हुए सब के आदर्श रहे गुरु रहे और इनकी राजनीतिक कार्यशैली इनकी राजनीतिक मजबूती इतनी थी की प्रत्येक राजनीतिक पार्टी के लोग इन को अपना आदर्श मानते थे
हम तो देखे नहीं लेकिन हमारे यहां के बुजुर्ग कहा करते थे की सन 1965 से और 1984 के बीच में हमारे पिताजी के लिए हमेशा यह खड़े रहते थे
पिताजी इनको आदर्श मानते थे यह एक ऐसे नेता थे की जनता की कोई भी समस्या हो बड़े गंभीरता से सुनते थे और जनता को आदर सम्मान के साथ उनकी हर समस्याओं को हल करने का प्रयास करते थे जो एक अच्छे समाजिक अच्छे नेताओं के गुड़ होने चाहिए थे
यह उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी यह पूर्व रेल मंत्री
जार्ज फर्नाडीज के बहुत करीबी थे सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राजनीतिक पुरोधा कहे जाने वाले हरीकेवल प्रसाद जी के बहुत ही करीबी थे
आज हमारे बीच नहीं रहे मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से विनम्र प्रार्थना करता हूं कि इनकी आत्मा को शांति दे प्रभु अपने चरणों में स्थान दे
सुपुत्र
Dr.Arvind Sahay Kushwaha डॉ.अरविन्द सहाय