
कभी घर में पंखा भी ना चला और लाइट भी नहीं जली और ना ही घर में बिजली का कनेक्शन लेकिन बिल आया 2 लाख 56 हजार 9जुन
अमूल्यरत्न न्यूज़
रिपोर्ट रमाकांत जायसवाल
गोरखपुर: गोरखपुर के सहजनवा से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर गोरखपुर बिजली विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल सहजनवा के तेनुहारी निवासी रामबचन पुत्र बिहारी को गोरखपुर बिजली विभाग ने बिना। कनेक्शन के ही 2 लाख 56 हजार का बिजली का बिल भेज दिया।
जैसे ही रामबचन के यहां यह बिजली का बिल पहुंचा घर में अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया। वही रामबचन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की हैं।
‘रामबचन, ‘कभी कनेक्शन के लिए आवेदन ही नहीं किया, ‘तो फिर बिजली के बिल भरू कैसे
रामबचन अंत्योदय कार्ड धारक हैं। और वह बेहद गरीब परिवार से आते हैं। रामबचन ने कहा कि मेरे पास पहले पक्के का घर नहीं था।
कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मैंने अपना घर बनवाया और उन्होंने अपने घर में बिजली का कनेक्शन नहीं लगवाया है। ना ही इसके लिए किसी भी तरह का आवेदन दिया था।
अभी कुछ दिन पहले ही रामबचन के पास बिजली विभाग की तरफ से 2 लाख 56 हजार का बिजली का बिल भेज दिया जाता है।
अधिकारियों ने जांच के बाद जो सही होगा वो किया जाएगा का आश्वासन दिया
जहां रामबचन ने कहा कि मेरे पास में बिजली का कनेक्शन हि नहीं है। और ना हि मैंने कनेक्शन का आवेदन किया उसके बावजूद मेरे पास 2 लाख 56 हजार का बिजली का बिल आया।
लेकिन वहीं बिजली विभाग ने रामबचन का कनेक्शन दर्शाया है। जिसमें रामबचन का कनेक्शन नंबर 751601817900 भी दर्शाया गया है।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा की जांच की जाएगी जांच के बाद जो सही होगा वो किया जाएगा।