
*ऐसे ही भारत का नाम रोशन कर रही है भारत की बेटियां*
*
*जब छात्रा ने अकेले ही स्कूल की छुट्टी होने के बाद नाव खेकर घर जाने लगी तो देखने वाले हैरान हो गए*
*गोरखपुर*/ कहते है कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नही होती है। भला कम भी क्यों हो इसका एक प्रमाण आज गीडा थाना अंतर्गत बहरामपुर दुर्गा मंदिर के पीछे राप्ती नदी में आयी बाढ़ में स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रही छात्रा ने खुद ही नाव खेकर अपने बैग के साथ जब अपने घर जा रही थी तब देखने को मिला । जो लोग भी मौके पर इस दृश्य को देख रहे थे काफी दंग रह जा रहे थे। क्यों कि नाव में भी बैठकर यदि आपको नाव चलाने की कला न आये तो आप बीच मझधार में भी फस सकते है या मुश्किल में पड सकते है। अगर भारत की बेटियां ऐसे ही जागरूक होकर पढ़ाई करती रही तो पूरी दुनियां में अपना परचम लहरायेगी और लहराह भी रही है।