
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के विकासखंड कटरा खुदागंज के ग्राम पंचायत
मकरंदपुर के अंतर्गत छोटी हर देनी देहात माली के समीप बिल्कुल नदी आ गई है
जो भारी कटान कर रही है लगाओ में आधा गांव नदी में समा चुका है पिछली बार वीर विक्रम सिंह प्रिंस विधायक जी ने कहा था कि अगर मैं इस बार विधायक बना तो मैं यहां पर ठोकरें लगवा लूंगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ
यहां की वजह वह गुंडी गुंडा में नौकरी लगवा रहे हैं और शायद भूमिपूजन भी हो तो हो चुका है ग्रामवासी विधायक जी को याद दिलाना चाहते हैं कि आप हर देनी देहात वाली ग्राम सभा मकरंदपुर में भी वादा करके गए थे कि हम इस कटान को रोकेंगे और यहां पर ठोकरे लग जाएंगे हर देनी तहत माली ग्रामसभा मकरंदपुर से