
नगर पंचायत सेवरही कार्यालय में उपजिलाधिकारी महोदय तमकुही राज श्री व्यास नारायण उमराव जी के अध्यक्षता में व्यापार मंडल के लोगों के साथ अतिक्रमण हटाने हेतु वार्ता एसडीएम महोदय द्वारा किया गया जिसमे नाली के बाहर हुए अतिक्रमण हटाने की बात एसडीएम महोदय द्वारा की गईं जिसमें व्यापार मंडल के द्वारा सुझव दिया गया कि पहले मेन रोड पर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारी द्वारा डोर टु डोर चलकर व्यापारी से मिलकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील किया जाएगा साथ ही पुर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल ने कहा कि पटरी व्यवसाई को व्यापार मंडल की कुछ जमीन जानकी पुलिस चौकी चौराहा के पास पड़ी हुई हैं
यहां टाउन एरिया के द्वारा दुकान बनवा कर पटरी गरीब व्यापारी को एलाट करे जिससे गरीब पटरी व्यवसाई को राहत मिले ।
वही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी अजय गुप्ता ने रोड के निमार्ण का जांच कराने की बात कही इस मौके पर निम्न लोगों की उपस्थिति रही
पुर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल
संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन जी गुप्ता
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शुकदेव रौनियार
तहसील प्रभारी अजय गुप्ता इंजिनियर साहब
प्रांतीय संगठन मंत्री अमरनाथ गुप्ता
समाजसेवी विजय तुलस्यान।
अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह
बिजय रौनियार बिपीन कसेरा संदीप जायसवाल संदीप मद्धेशिया छोटे लाल बर्मा राजु गुप्ता मनोज रौनियार बैजनाथ मद्धेशिया सुनिल जायसवाल बिनय तिवारी लेखपाल मुकेश कुमार इत्यादि लोग मौजुद रहे।।,
,,ब्यूरो रिपोर्ट,, अमूल्य रत्न न्यूज कुशीनगर