
विधायक पिपराइच मुख्यमंत्री से मिलकर सरहरी को थाना बनाने की मांग की
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में बिकास कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री को दिया पत्र
पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर पिपराइच विधानसभा क्षेत्र विभिन्न बिकास कार्य को कराने के लिए पत्र सौंपा।
विधायक ने पिपराइच नगर में वर्षों से बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज बनाने, बिकास खण्ड चरगावां का कार्यालय जंगल एकला नं 2 में शिफ्ट करने तथा भटहट पुलिस चौकी और सरहरी पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जल्द से जल्द सभी कार्यों को कराने का आश्वासन भी दिया है।