
भाटपार रानी – एक तरफ सडको के किनारे अवैध आतिक्रमण पर प्रशासन की नजर जहा पुरे प्रदेश में है उसी क्रम में तहसील क्षेत्र के भवानी छापर बजार में एस डी एम व सीओ की अगुवाई में सडको के किनारे चला बुलडोजर सडको के किनारे आतिक्रमण व अवैध टेक्सी स्टेण्ड को लेकर जहा योगी सरकार गंभीर है तो वही प्रशासन ने भी कमर कस लिया है | जिसमे खामपार थानाध्यक्ष द्वारा लगभग हफ्ते दिन पहले ही हर दुकानदारो को सड़क के किनारे आतिक्रमंण खुद हटा लेने की सलाह दी गयी जिसपर अमल करते हुए कुछ दुकानदारो ने खुद ही अपने आगे लगे टिन शेड को हटा लिया तो कुछ दुकानदारो ने जेसीबी आने की खबर सुनते ही हटाने लगे | इसी क्रम में तक़रीबन तिन बजे सीओ भाटपार रानी पंचम लाल व एसडीएम,तहसीलदार के साथ कानूनगो ,हल्का लेखपाल व थानाध्यक्ष खामपार के साथ पूरी पुलिस फोर्स के चौराहे पर पहुचते ही हडकंप मच गया उसके तुरंत बाद ही जेसीबी से मेन रोड के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण को साफ करवाया गया वही सडक के किनारे कुछ लोगो को पक्का निर्माण हटाने की हिदायत भी दी गयी | वही प्रशासन ने सड़क के किनारे दुबारा आतिक्रमण न करने चौराहे पर टेम्पो खड़ा न करने की हिदायत दी गयी


