
वाहन चालक त्रिभुवन को किया निलंबित
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट
गोरखपुर – जिला विकास अधिकारी ने वाहन चालक त्रिभुवन कुमार को कतिपय आरोपों में निलंबित किया है। इस मामले की जांच बीडीओ खजनी को सौंपी गई है।
त्रिभुवन ने 17 मई तक अपने सम्बद्धता की सूचना खजनी ब्लॉक में उपलब्ध नहीं कराई है। जिला विकास अधिकारी ने त्रिभुवन को नोटिस देकर निर्देशित किया है कि तत्काल खजनी ब्लॉक में जांच कर अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी योगदान की सूचना प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अन्यथा यह माना जाएगा कि लगाए गए सभी आरोप स्वतः सिद्ध हैं। और एक पक्षीय निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।