
खोराबार थाना क्षेत्र में दुर्घटना में मौत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस हुआं दर्ज
राप्ती नदी के किनारे बालू लादकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुई थी दुर्घटना
गोरखपुर। – खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर टीकर के पास राप्ती नदी के किनारे बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 20 मई की शाम को बालक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने रविवार को उसकी मां की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पादरी बाजार क्षेत्र के मोहनापुर निवासी विमला देवी अपने 15 वर्षीय बेटे सोनू के साथ लालपुर टीकर में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आईं थीं।
20 मई की शाम बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।
पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले ली थी। पुलिस ने मां की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।