
सरकार को राशन न देना पड़े ,इसीलिए रच रही है कुचक्र: समाजवादी पार्टी –
21,मई
रिपोर्ट – रमाकांन्त जायसवाल
______________________
समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ता हासिल करने के लिये मुफ्त राशन का प्रलोभन देने वाली भाजपा अब पात्र और अपात्र की कंडीशन लगा कर गरीबों को राशन से वंचित करना चाहती है।
सपा ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया ” ग़रीबों को राशन ना देने पड़े इसलिए नौटंकी कर रही भाजपा सरकार। पात्र और अपात्र की कंडीशन लगा गरीबों को राशन से वंचित करने की यह भाजपा की नई चाल है। गरीबों का वोट लेकर सत्ता तो हथिया ली। अब उन्हें वादे के मुताबिक पूरा राशन दे सरकार।”
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर राशन भोगी ऐसे परिवारों को चिन्हित करने को कहा है जो संपन्न होने के बावजूद मुफ्त खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहे हैं।