
*रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी पर पुलिस मित्र ने व्यापारी मंडल के साथ किया बैठक*
*एंटी करप्शन मीडिया न्यूज़ मंडल संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट*
*गोरखपुर*/ खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चंदन सिंह ने अपने चौकी के अंतर्गत व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ किया एक बैठक शासनादेश के अनुसार व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी और कड़जहां पुलिस चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने आपस में बैठकर तालमेल मिलाया और सहमति की बात कर कड़ी सुरक्षा की बात करते हुए कहा की जब तक मैं रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी इंचार्ज रहूंगा तब तक यहां पर कोई भी अपराध गुंडागर्दी नही होने दूंगा। कोई भी व्यापार मंडल या किसी भी आम पब्लिक को नुकसान होने से मैं सुरक्षा बल के साथ उसको देख रेख में रहूंगा। अगर आप सभी व्यापार मंडल का सहयोग मिलता रहा तो मैं सुरक्षा व्यवस्था सही ढंग से करता रहूंगा। इस बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी जयप्रकाश जयसवाल, गौतम बरनवाल, अशोक विश्वकर्मा, गुड्डू जायसवाल, अजीत जायसवाल रामनगर के ग्राम प्रधान श्यामदेव प्रधान और रामपुर ग्राम सभा के प्रधान लाल बचन निषाद, रामलखना के प्रधान अयोध्या विश्वकर्मा मौके पर हजारों के संख्या में लोग उपस्थित रहे। और इस कार्यक्रम को पुलिस के साथ मिलजुल कर काम करने के लिए आश्वासन दिया।और पुलिस बल का सहयोग लेने की मांग भी किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।