चौरी चौरा उपद्रव के आरोपितों से होगी सरकारी संपत्ति नुकसान की रिकवरी
पुलिस ने एडीएम के पास नुकसान के आंकलन के लिए भेजा पत्र
गोरखपुर – झंगहा थाना क्षेत्र के राघोपट्टी निवासी सैनिक धनंजय यादव को निधन के बाद उचित सम्मान न मिलने का आरोप लगाकर चौरी चौरा के भोंपा बाजार में उपद्रव करने वाले आरोपितों से सम्पत्ति नुकसान की रिकवरी होगी।
सरकारी संपत्ति के नुकसान के आंकलन के लिए पुलिस ने प्रशासन से सहयोग मांगा है।
जल्द ही नुकसान का आंकलन होने के बाद पुलिस आरोपितों के घर रिकवरी का नोटिस भेजेगी और न देने पर संपत्ति को नीलाम कर वसूली की जाएगी।
दरअसल,उपद्रव के दौरान पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया गया था, इसके अलावा तोड़फोड़ भी की गई थी। पुलिस राहगीरों से भी प्रक्रिया पूरी करा रही है।
जानकारी के मुताबिक,23 मार्च को सिक्किम में तैनात जवान धनंजय यादव की मौत हो गई थी। 25 मार्च को शव लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी थी।
आरोप है कि इसी भीड़ में सपा नेता मनुरोज यादव समेत कई लोगों ने शामिल होकर भीड़ को हिंसा के लिए उकसा दिया।
उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक को जाम करने के साथ ही पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी कीमा था
बाद में पुलिस ने अलग-अलग गंभीर धाराओं में सात मुकदमे दर्ज किए थे, जिसमें 56 नामजद और 200 अज्ञात को आरोपित बनाया गया था।
नामजद आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। अब पुलिस सरकारी संपत्ति नुकसान के रिकवरी की पहल को तेज कर दी है।
उपद्रवियों से सरकारी संपत्ति नुकसान के रुपयों की रिकवरी की जाएगी। प्रशासन की मदद से नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताड़ा

