पेड़ से लटकी युवक का मिला शव
महराजगंज पुरन्दरपुर बुधवार को दोपहर चानकी पुल के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुये मिला जिसकी पहचान मोहन उम्र 16 के रूप में हुई।
केवलापुर वीट के वन रक्षक आश्वनी पांडेय कहीं जा रहे थे जैसे ही चानकी पुल के पास पहुचे तो उन्हे एक पेड़ पर एक लटकता हुआ एक युवक दिखाई दिया वन रक्षक ने उसकी सुचना पुरन्दरपुर पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर उस युवक को पेड़ से उतरवाया मृतक की पहचान निवासी केवलापुर थाना चौक निवासी मोहन पुत्र खदेरू उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये महराजगंज भेज दिया