
हेड मुहर्रिर,आरक्षी मुहर्रिर के साथ एसपी नाथ ने की बैठक
गोरखपुर।- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन पर आईजीआरएस ऑनलाइन ऑफलाइन तथा थानों पर लंबित मुक़दमाती के निस्तारण की समीक्षा के नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में जनपद के समस्त थानों पर तैनात माल खाना हेड मुहर्रिर आरक्षी मुहर्रिर को मालो के निस्तारण संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर लावारिस जामा तलाशी नियमानुसार निस्तारण करने की 100 दिवस में कार्य योजना तैयार करने का बैठक में निर्देश दिया जिससे थानों में लंबित मालो का निस्तारण किया जा सके जिन हेड मोहर्रिर द्वारा मालो का निस्तारण करने में दिक्कत आ रही हैं वह बताये की क्या दिक्कत है उससे अवगत हुये।