
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरा क्षेत्र श्री कृष्ण के भक्ति में लीन रहा
महराजगंज,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में पूजा अर्चना हुई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरा क्षेत्र श्री कृष्ण के भक्ति में लीन रहा। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। कोविड प्रोटोकॉल के कारण मंदिरों में सीमित लोगों की उपस्थिति में सिर्फ जन्माष्टमी की पूजा अर्चना व परंपरा का निर्वहन हुआ। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार सेमरा राजा में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के आस-पास गाव के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। युवा उत्साह के साथ मटकी फोड़ा। काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देर रात मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ। श्री कृष्ण के जन्म पर भक्त खुशियों में झूम उठे और जयकारे लगाए गए। इधर कोविड प्रोटोकॉल के कारण काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने घरों में ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अर्चना की। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अर्चना कर सूख स्मृद्धि की कामना की गई है। श्रद्धापूर्वक कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सभी क्षेत्रो में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने भक्ति भाव से मोर मुकुट बंसी वाले प्रभु कृष्ण की आराधना की। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने उपवास भी रखा। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। इसमें बच्चियों ने कृष्ण व राधा का रूप धरकर सबका मन मोह लिया। हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्षेत्र के सभी सदस्य पूजा में सम्मिलित हुए।